हिन्दू धर्म में गंगा नदी को गंगा मैया के रूप में व्यक्त किया जाता है । जो भी गंगा माता की आरती करता है उसके ऊपर माता की कृपा हमेशा बनी रहती है । माता कभी भी अपने भक्तों को निराश नहीं होने देती इसके अलावा हर सुख दुख में कोई साथ दे या ना दे पर माता का आशीर्वाद अपने भक्त पर हमेशा बना रहता है ।
गंगा माता की आरती करने के फायदे
1: गंगा के जल का घर में छिड़काव करने से घर शुद्ध हो जाता है।
2: गंगा माता की आरती करने से घर में कभी भी बुरी ऊर्जा प्रवेश नहीं करती ।
3: जो गंगा माता का नाम लेता है वो हर परिस्थिति से लड़कर जीत हासिल करता है ।
गंगा में स्नान करने से क्या होता है
हिंदू धर्म में गंगा बहुत ही पवित्र मानी गई है । मान्यता है कि जो भी गंगा नदी में स्नान करता है उसके सभी पाप धुल जाते है ।
Ganga Mata Arti Pdf In Hindi
ॐ जय गंगे माता,
श्री जय गंगे माता ।
जो नर तुमको ध्याता,
मनवांछित फल पाता ॥
चंद्र सी जोत तुम्हारी,
जल निर्मल आता ।
शरण पडें जो तेरी,
सो नर तर जाता ॥
॥ ॐ जय गंगे माता..॥
पुत्र सगर के तारे,
सब जग को ज्ञाता ।
कृपा दृष्टि तुम्हारी,
त्रिभुवन सुख दाता ॥
॥ ॐ जय गंगे माता..॥
एक ही बार जो तेरी,
शारणागति आता ।
यम की त्रास मिटा कर,
परमगति पाता ॥
॥ ॐ जय गंगे माता..॥
आरती मात तुम्हारी,
जो जन नित्य गाता ।
दास वही सहज में,
मुक्त्ति को पाता ॥
॥ ॐ जय गंगे माता..॥
ॐ जय गंगे माता,
श्री जय गंगे माता ।
जो नर तुमको ध्याता,
मनवांछित फल पाता ॥
ॐ जय गंगे माता,
श्री जय गंगे माता ।
Other Article